दीवानी मैं दीवानी तेरे नाम की 

दीवानी मैं दीवानी तेरे नाम की 

तर्ज – दीवानें है दीवानो को घर चाहिए।

दीवानी मैं दीवानी तेरे नाम की रे भोला मैं तो दीवानी तेरे नाम की।।

तेरी जटा का नूर मैं तो देखूं घुर- घुर ।
तेरी गंगा को रखना संभाल के रे भोला में तो दीवानी तेरे नाम की।।

तेरे कुंडल का नूर में तो देखूं घूर -घूर।
तेरे बिछछु को रखना संभाल के रे भोला मैं तो दीवानी तेरे नाम की।।

तेरे हरवे का नूर मैं तो देखूं घूर -घूर ।
तेरे सर्पों को रखना संभाल के रे भोला मैं तो दीवानी तेरे नाम की ।।

तेरे त्रिशूल का नूर मैं तो देखूं घूर -घूर।
तेरे डमरू को रखना संभाल के रे भोला मैं तो दीवानी तेरे नाम की।।

तेरे खड़ाऊं का नूर मैं तो देखूं घुर-घूर।
तेरे छालो को रखना संभाल के रे भोला मैं तो दीवानी तेरे नाम की।।

Leave a Comment