भोले बाबा का पूजन कैसे करना चाहिए?

भोले बाबा का पूजन कैसे करना चाहिए?

पूजा की विधि हेलो दोस्तो नमस्ते आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि भोले बाबा की पूजा कैसे करना चाहिए आईए जानते हैं की भोले बाबा का पूजन कैसे करना चाहिए भगवान शंकर के भक्ति गाने प्रातः काल स्नान करके श्वेत वस्त्र पहने तत्पश्चात मृग चर्म या कुशा के आसन पर बैठकर भगवान शंकर की मूर्ति तथा शिव यंत्र को ताम्रपत्र पर खुदवा कर सामने रखें फिर चंदन अक्षत सफेद आक के पुष्प धूप दीप भांग बेल पत्र तथा काली मिर्ची आदि से पूजन करके शिव जी का ध्यान करते हुए

नीचे दिए गए श्लोक पढ़कर पुष्प समर्पित करें?

शिव जी का ध्यान कारे शिव जी बड़े ही दयालु है शिवजी से जो भी सच्चे मन से कुछ मांगता है तो शिवजी उनकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं इसलिए शिव जी की भक्ति करें आइये जानते है शिव भोलेबाबा की भक्ति पूजा पाठ कैसे हुई है।

शिव जी का श्लोक?

कर्पूर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्र हारम सदा वसंतम रियाल विंदे भवन भवानी सहित नमामि तत्व पश्चात पुष्प अर्पण करें और आप शिव चालीसा का पाठ करके भी शिवजी से अपनी मनोकामना कर सकते हैं कुछ मांग सकते हैं आपको शिव जी की शिव चालीसा का पाठ करना होगा और तत्पश्चात चालीसा का पाठ करने के।

ओम नमः शिवाय?

इस मंत्र का रुद्राक्ष की माला से आपको 108 बार जप करना होगा मन ही मन में आपको रुद्राक्ष की माला से शिव जी का ध्यान करते हुए रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करना होगा और आपकी जो भी शिव जी से मनोकामना होगी सच्चे मन से वह शिवजी से आपको मांगना होगा आपके पापा पापा जरूर पूरी होगी क्या हो पाया फिर एक बार करके जरूर देखें इस पूजा प्रीति को करने से आपको लाभ होगा

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कृपया हम आपके लिए इसी टाइप की भक्ति भाव से संबंधित उपाय वह विधि पूजन उपाय लाते रहते हैं तो आप से निवेदन है ऐसी ही पोस्ट करें कि जानकारी मिलते रहेंगे आपको इस ब्लॉक को दोबारा फिर रिसेट करें.

Leave a Comment